एन एस एस के विशेष शिविर के अंतर्गत स्वयं सेवक, जी एम एस एस एस 35 के बच्चे और आसपास के लोगों ने सेक्टर 42 में सफाई अभियान चलाया।
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन )
जी एम एस एस एस 35-डी के एन एस एस स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव अटावा में चलाया सफाई अभियान
एमसी जसवीर सिंह बंटी के अधीन
7 दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवक,
जीएमएचएस ने सेक्टर 42 गांव अटावा एवम उसके आसपास में सफाई के कार्यक्रम किया .राष्ट्रीय समाज सेवा
अधिकारी, श्रीमती अंजू नरूला और श्री गजराज सिंह और वार्ड के अन्य सदस्य श्री एस तोमर पवन सिंगला ,पारस गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
एमसी जसवीर बंटी ने उन्हें प्रोत्साहित किया पार्षद एवं वार्ड सदस्यों ने विद्यार्थियों को स्वस्थ, स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया
और पृथ्वी के अनुकूल काम करने को कहा और धरती मां को समर्पित एक पेड़ लगाकर उसको गोद ले कर इसका अच्छे से ध्यान रखे। ताकि वह पेड़ बड़ा हो कर हमे शुद्ध हवा दे । और वातावरण को अनुकूल रखे।
Post a Comment