Header Ads

टैरेस गार्डन में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो शुरू

 


चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन) :   सेक्टर-33 स्थित टैरेस गार्डन में शुक्रवार को तीन दिवसीय गुलदाउदी शो शुरू हो गया। इसका उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया।  इस मौके पर मेयर अनूप गुप्ता, कमिश्नर अनिंदिता मित्रा आम आदमी पार्टी की पार्षद अंजू कत्याल और प्रेमलता और अन्य पार्टियों के सभी पार्षद और निगम के अफसर भी मौजूद रहे। पहले ही दिन गुलदाउदी शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंचे। फूलों की खुशबू से टैरेस गार्डन महक रहा है।




नगर निगम की ओर से इस बार गुलदाउदी शो को बहुत ही खास बनाया गया है जहां इस शो में 270 किस्मों के फूल नजर आएंगें। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से अलग अलग स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस, बैंक, सीटीयू, स्वास्थय विभाग और नगर निगम के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं। शो में सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं और जायकों के लिए भी नगर निगम की ओर से इंतजाम किए गए हैं।


No comments