Header Ads

कैथल और पानीपत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

 

चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन) :    सरकार की जनकल्याणकारी  योजनाओं का जन  जन तक लाभ पहुंचने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा  कैथल जिला के गांव दयौरा में  पहुंची जहां ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा  ग्रामीणों  को सरकार की जनकल्याणकारी  योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया  और जो लोग सरकार की जनहितेषी योजनाओं से किसी कारण वंचित रह गए थे उन्हें   विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया।

कैथल जिला के गांव दयौरा  आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय भारद्धाज  और  राजपाल तंवर  विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।  उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब से देश में मोदी की और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से गरीब जनता के कल्याण के लिए अनेको  जन हितकारी योजनाए शुरु की गई है जिन  का जनता को बहुत लाभ पहुंच रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकार का यह उदेश्य है कि अन्तोदय योजना के तहत हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए।  यह यात्रा हरियाणा के पानीपत जिले के धसोली और छाजपुर गांव भी पहुंची जहां लोगों ने गतिविधियों के लिए बहुत उत्साह और ऊर्जा दिखाईI 


इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी  लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके। 

‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए गांव दयौरा निवासी ग्रामीण लाभार्थियों  दल्ला और  अफसर   ने अपने अनुभव  सांझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारी सुविधा कर रखी है। घर बैठे पेंशन आ रही है, खेतों के पैसे भी सीधे खाते में आते हैं। इसी प्रकार महिला सिंदर  रानी ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं, आय का कोई साधन नही है। उस ने कहा कि काफी समय से घुटनो में बहुत दर्द रहता था लेकिन  वह गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पर रही थी।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना से मैंने मुफ्त में अपने ओप्रशन करवाए  जिस से अब वह  ठीक प्रकार से चल फिर सकती है । इसके लिए वह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का धन्यवाद करती है   । इसी प्रकार खजानी देवी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मेरा अपने आप आयुष्मान चिरायू कार्ड बन गया है, इससे पहले मेरा इसमें नाम नहीं था, अब मैं इस योजना में शामिल हो गई हूं। गांव दयौरा की रहने वाली रजनी ने कहा कि मेरे पास पहले गैस सिलैंडर नहीं था, जिस कारण खाना बनाने में  काफी परेशानी होती थी। अब मोदी की कल्याणकारी योजना के तहत  मुझे  गैस  चूल्हा और सिलैंडर दिया गया  है और इस के साथ मोदी की अन्य कई जनहितेषी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है जिस से वह बहुत खुश है और इसलिए मोदी का धन्यवाद  करती है। कैथल जिला के ग्रामीण  पुरुष और महिलाओं ने  प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनायो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया I

No comments