Header Ads

मोहाली बीएसएफ कैम्पस मोहाली में BWWA केन्द्र का उ‌द्घाटन

 


चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन ) :   22 दिसंबर 2023 को सीमा सुरक्षा बल कैम्पस लखनौर, मोहाली (पंजाब) में बी एस एफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (BWWA) केंद्र का उ‌द्घाटन एसोसिएशन की प्रमुख रूचिरा खुरानिया के द्वारा एसोसिएशन की सदस्याओं की उपस्थिति में किया गया।



उपस्थित सदस्याओं को संबोधित करते हुए रूचिरा खुरानिया ने बताया कि BWWA एसोसिएशन एक अद्वितीय बंधन का प्रतीक है, जो प्रहरी संगिनियों को एकत्र कर समुदाय में महती भूमिका प्रदान करता है। कार्यकम के दौरान, ड्यूटी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीमा सुरक्षा बल कार्मिकों की वीरांगनाओं (विधवाओं) को भी BWWA प्रमुख द्वारा शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

BWWA चण्डीगढ, बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (BWWA) की ही एक शाखा है, जोकि रजिस्ट्रार ऑफ सोसयटीज दिल्ली के तहत पंजीकृत कर वर्ष 1992 में स्थापिथ हुयी थी। BWWA का लक्ष्य सभी सेवारत और सेवानिवृत कार्मिकों को उनके समग्र विकास हेतु उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण को बढ़ावा देना, वीरांगनाओं (विधवाओं) के पुनर्वास की सुविधा प्रदान करना, उनके बच्चों को वित्तीय सहायता, रोजगार के अवसर, छात्रवृति / शिक्षा ऋण प्रदान करना और इसके अलावा उनके परिजनों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।


No comments