चंडीगढ़ में कलश यात्रा का 1008 बहनों के द्वारा आयोजन
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन ) : श्री सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर 15 में एक प्रेस वार्ता के दौरान चंडीगढ़ के राम भक्तो ने कल दिनांक 15/01/2024 को एक भव्य कलश यात्रा निकलने जा रही है रूट व योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी I आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलश यात्रा के संचालक रामवीर भट्टी जी, भीमसेन , रविंद्र पठानिया , राजेश कालिया हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा , रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा , गौरीशंकर सेवा दल के अध्यक्ष रमेश निक्कू , बालाजी प्रचार मंडल के अध्यक्ष सुनील अरोड़ा , देवालय पूजा परिषद के ओम प्रकाश शास्त्री , भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष अरुणेश अग्रवाल एवं अग्रवाल परिवार संगठन से डॉ मनमोहन गर्ग , व्यापार मंडल से किरण नारद , योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी I
रामवीर भट्टी ने बताया कि बहुत ही हर्ष
और सौभाग्य का विषय है सभी सनातनियों के लिए 500 साल के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम लला जी अपने स्थान पर विराजमान होंगे I इस महोत्सव को सिर्फ भारत वर्ष में नहीं ही नही अपितु विदेश में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है I 22 जनवरी को इस महोत्सव के उपलक्ष में चंडीगढ़ में भी एक भव्य आयोजन श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है I इसमें 15 , 16 ,17 तारीख को भव्य कथा का आयोजन सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में होगा I 15 तारीख को कन्हैया मित्तल का भजन कीर्तन होगा और 16, 17 तारीख को श्री कुमार विश्वास जी द्वारा श्री राम कथा का प्रवचन होगा I इसी उपलक्ष में चंडीगढ़ में कलश यात्रा का 1008 बहनों के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । कलश यात्रा का एक भव्य स्वरूप होगा घोड़े और ऊठपर श्री राम जी की सेना, इलेक्ट्रिक झकिया , 101 लोगो का दिल्ली से आया हुआ स्पेशल बैंड ,1008 बहनों के द्वारा कलश, भगवान वाल्मीकि दरबार राम दरबार, हनुमान दरबार, व अन्य झांकिया , जिसमे 10008 प्रभु प्रेमी भी भगवान राम का ध्वजा लेकर साथ चलेंगे I यह कलश यात्रा सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी के मंदिर से 2 बजे आरंभ होकर सेक्टर 22 , 21 , 20, से होते हुए 34 के कथा स्थल पर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में शहर की 25 संस्थाएं हिंदू पर्व महासभा , भारत विकास परिषद , श्री बालाजी प्रचार मंडल , गोरी शंकर सेवा सेवा दल , केंद्रीय रामलीला कमेटी, चंडीगढ़ व्यापार मंडल , देवालय पूजा परिषद, अग्रवाल परिवार संगठन , गोडिया मठ , स्काॅन मन्दिर सैक्टर 36, नामधारी समुदाय , वाल्मीकि धर्म समाज (भावादश) आदि संस्थाओं भाग लेंगे I आज प्रेस कॉन्फ्रेंस माध्यम सभी प्रभु प्रेमियों से निवेदन है कलश यात्रा में और तीन दिन के कार्यक्रम में आप बढ़ चढ़कर भाग लेकर 22 जनवरी को जो हमारे प्रभु राम 500 साल के बाद अपने स्थान पर विराजमान होंगे उसके लिए पुण्य की प्राप्ति करें I
Post a Comment