यूवीएम द्वारा 22 जनवरी को मनाई जाएगी दिवाली, प्रशासन से मांगा सहयोग
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन): उद्योग व्यापार मंडल (यूवीएम) की एक बैठक यूवीएम अध्यक्ष कैलाश चंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को पूरे शहर में दीवाली उत्सव मनाने का फैसला लिया गया है। बैठक में यूवीएम अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन के अलावा वीरेंद्र गुलरिया , नरेश कुमार गोयल जैन, विजयपाल सिंह सांगवान, महेंद्र बंसल, प्रदीप बंसल , सुशील जैन, अशोक कपिला, नरेश कुमार तथा नरेश अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए यूवीएम अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि शहर के सभी व्यापारी 22 जनवरी 2024 को ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे व इस दिन को दिवाली के रूप में मनाएंगे। कैलाश जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को दिवाली पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया है जिसके मध्य नजर पूरे शहर में उत्साह का माहौल रहेगा। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि इस दिन विशेष रूप से शहर में पटाखे चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए । इसके अलावा प्रशासन अथवा नगर निगम द्वारा सभी मार्केटो, शहर के चौराहों ,सरकारी- गैर सरकारी बिल्डिंगों की सजावट की जानी चाहिए व पूरे शहर में लाइट लगाकर जगमग रोशनी से दिवाली मनाई जानी चाहिए. कैलाश चंद जैन ने यह भी मांग की है कि इस अवसर पर नगर निगम द्वारा दुकानदारों को दिवाली की तर्ज पर दिये, रोशनी ,मोमबत्ती, पटाखे व अन्य सामान बेचने हेतु स्पेशल स्टाल लगाने की परमिशन भी दी जानी चाहिए । यूवीएम की तरफ से इस आशय की मांग हेतु एक पत्र प्रशासक चंडीगढ़ को लिखा गया है।
Post a Comment