(GMCH) सेक्टर 16 में एक नया एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर शुरू
चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन): चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (GMCH) सेक्टर 16 में एक नया एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर शुरू हो गया है। अभी तक इस तरह का बच्चों के इलाज के लिए एडवांस सेंटर पीजीआई में था। वहां पर चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और जम्मू कश्मीर से मरीज आते हैं। इस कारण वहां पर मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। इस केंद्र के शुरू होने के से इन पांचों राज्यों के मरीज को इसका लाभ मिलेगा। इस केंद्र में नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चों का इलाज किया जाएगा।
एडवांस पीडियाट्रिक सेन्टर काफी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है जहां एक ही छत के नीचे बच्चे के सभी टेस्ट ecg , अल्ट्रासाउंड हो सकेंगे। इसके अलावा इंटेंसिव केअर यूनिट ओर teleconsulatant की भी सुविधा रहेगी। 32 बेड का यह सेन्टर है जिसका उद्घटान चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया। जहां चंडीगढ़ प्रशासन के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
Post a Comment