जगपाल सिंह राणा की कांग्रेस टिकट के लिए मजबूत दावेदारी- सूत्र
शिमला : भाजपा के बाद जल्द ही अब विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू भी इसके लिए पूरे एक्टिव नजर आ रहे हैं वहीं कहा जा रहा है कि सीएम आवास पर उपचुनाव में टिकट की दाबेदारी ठोकने वाले भी शिरकत करने लग पडे हैं जहां भाजपा ने मंगलवार को 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले
चुनावों को लेकर उम्मीदवार का एलान कर दिया है वहीं कांग्रेस भी जल्द ही अपने पत्ते खोल कर उम्मीदवार एलान सकती है. वहीं हाल ही में सीएम सुक्खू से जगपाल सिंह राणा ने मुलाकात की है. जिसके बाद उम्मीदवारी कोई लेकर राणा के नाम पर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि उन्होंने कांग्रेस से टिकट के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। सूत्रों की माने तो नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र से सीएम सुक्खू के जगपाल सिंह राणा काफी करीबी माने जाते हैं। राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भी जगपाल सिंह राणा 300 किमी तक कदम से कदम मिलाने की कोशिश में भी नज़र आए थे।
नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र से जगपाल सिंह राणा बतौर समाज सेवी लगातार 10 सालों से जनहित में काम करने की बात कहते दिखते हैं। सीएम सुखविंदर सुक्खू से ताजा मुलकात को लेकर उन्होंने कहा कि नालागढ़ की समस्यायों को सरकार के समक्ष रखने आए थे। लेकिन सूत्रों की माने तो उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बता दें की पूर्व बीजेपी के सीएम जयराम ठाकुर को नालागढ़ स्थित हॉस्पिटल की हालत के लिए काले झण्डे दिखा भी राणा दिखा चुके है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिमला में हुई सीएम से मुलाकात के बाद अब जगपाल सिंह राणा ने अपना राजनीतिक सफर आगे के लिए शुरू कर सकते हैं । वर्तमान में नशे के खिलाफ और महिला सशक्तिकरण पर जगपाल सिंह राणा लगातार विधान सभा हल्के में कार्य कर रहे है। ओर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को अपना आदर्श मानते की बात भी कहते हैं ।
Post a Comment