Header Ads

सीसीएल के चंडीगढ़ और मोहाली पहुंचते ही क्रिकेट, मनोरंजन और सिनेमा का देखने को मिलेगा उत्तम समावेश

चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन ) सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के अंतर्गत मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट ऐसोसियेशन (पीसीए) में इस वीकऐंड पर क्रिकेट, मनोरंजन और सिने सितारों की धूम रहेगी। पंजाब दे शेर अपने अंतिम दो लीग मैचों के लिये चंडीगढ़ पहुंच चुकी है


और इन दिनों प्रेक्टिस में खूब पसीना बहा रही है। 8 मार्च की शाम को पंजाब दे शेर और जीशु सेनगुप्ता की अगुवाई वाली बंगाल टाईगर्स आमने सामने होंगें जबकि अगले ही दिन 9 मार्च की शाम को टीम रितेश देशमुख की अगुवाई वाली मुम्बई हीरोज से भिडेगी। इस मैच में सोहेल खान, सुनील शेट्टी, जेनेलिया देशमुख और कई अन्य लोकप्रिय बॉलीवुड चेहरे भी शामिल होंगे।सोनू सूद की अगुवाई में उतर रही पंजाब दे शेर आश्वस्त है कि वे टूर्नामेंट के दोनों अंतिम लीग मैच जीत कर टूर्नामेंट में वापसी कर लेगी। इसी बीच 9 मार्च की दोपहर बंगाल टाईगर्स और सांसद मनोज तिवारी  की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग्स के बीच मैच आयोजित किया जायेगा। पंजाब के शेर के आॅनर पुनीत सिंह   और को -ओनर नवराज हंस ने क्रिकेट और सिने फैन्स को खुला न्योता देते हुये सभी के लिये निशुल्क प्रवेश को प्रावधान रखा है। उनके अनुसार पंजाबियों के दिल हमेशा खुश और खुले हैं और वे उम्मीद करते फैन्स अधिक से अधिक मात्रा में आकर अपनी चहेती टीम - पंजाब दे शेर ही हौंसला करेगी  ।  कंपलीमेंटरी पास के लिये फैन्स को पंजाब दे शेर की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाग ईन करना होगा जिसकी एवज में 8 और 9 मार्च की यादगार शाम को देखने का मौका मिलेगा। इसी बीच प्रेक्टिस के साथ साथ पंजाब दे शेर की टीम चंडीगढ़ के फेवरेट स्थानों कॉलेज परिसर, लोकप्रिय हैंगआउट और मॉल पर जाकर प्रोमोशनल ऐक्टिविटिज भी करेंगें और अपने फैन्स से मुलाकात करेगी और मुफ्त पास और गिफ्ट हैंपर्स भेंट करेगी  ।

No comments