Header Ads

सुपर वोमेन ग्रुप ने रूह फेस्टिवल में मनाया इंटरनेशनल वीमेन डे

चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन ): इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर रितु गर्ग के सुपर  वीमेन व्हाट्सएप ग्रुप  की महिलाओं को मुफ्त में रूह फेस्टिवल की मिली सौगात ।


रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल के आयोजक सुनील वर्मा ने बताया कि मेले के दौरान विश्व महिला दिवस आ रहा है तो ऐसे में महिलाओं के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए रैंप वॉक फन पार्टी डांस मस्ती का विशेष प्रबंध मेले में किया गया था सुपर वीमेन व्हाट्सएप ग्रुप की  लगभग 100 महिलाएं  पूरा दिन खूब मस्ती करती हुई नजर आईं । महिलाओं ने सुई धागे से खिलौने बनाने सहित पद्मश्री कलाकार से  लाख की चूड़ियां बनाने व  शीशे की चिड़िया बनाने का लाइव डेमोंसट्रेशन भी देखा । रितु गर्ग ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का ऐसा उदाहरण कभी-कभार ही देखने को मिलता है आज हम यहां मौज मस्ती तो कर रहे हैं लेकिन साथ-साथ समाज को एक संदेश भी दे रही हैं की औरतों के सम्मान के बिना किसी भी संस्कृति में विकास और सम्रद्धि महिलाओं के बिना सम्भव ही नहीं है , गौरतलब है कि रूह फेस्टिवल पहले 2 दिन की बारिश के बाद अब अपने पूरे शबाब पर है और अगले 5 दिन रोज शाम को विश्व प्रसिद्ध कलाकार स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं , शहरवासियों को कला , सूफी ,संगीत का ऐसा अद्भुत संगम कई वर्षों के बाद ही देखने को मिल रहा है।

No comments