ईवी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं युवा:सुखविंदर सिंह
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन): चंडीगढ़ रेनेवल एनर्जी एंड साइंस एंड तकनौलजी प्रमोशन सोसायटी (क्रेस्ट) के प्रोजैक्ट निदेशक सुखविंदर सिंह ने शहर के युवाओं को आहवान किया है कि वह भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनी जीवन में शामिल करें।
सुखविंदर सिंह रविवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा क्रेस्ट के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय रेनेवल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के समापन अवसर पर एक्सपो में भाग लेने वाली ईवी निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा शहर वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को प्रशासन द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। युवा इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर मधुसूदन विज ने कहा कि इस एक्सपो में जहां शहर के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेज, देशभगत विश्वविद्यालय आदि संस्थानों के विद्यार्थियों ने विभिन्न सत्रों के लिए आयोजित सेमिनार में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर वासियों को एक ही छत के तले ईवी उपलब्ध करवाना तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वाहनों के क्षेत्र में आ रहे बदलाव से अवगत करवाना था।
कार्यक्रम के दौरान पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद, पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के को-चेयर करण गिल्होत्रा व अन्य प्रतिनिधियों ने आईडीएफसी फस्र्ट बैंक, मारूति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों को ईवी एक्सपो में शामिल होने पर सम्मानित किया।
Post a Comment