बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों ने गोपाल मूर्ति फाउंडेशन और विश्वास फाउंडेशन के साथ मिलकर पौधे लगाए
पंचकूला बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा शनिवार को गोपाल मूर्ति फाउंडेशन और विश्वास फाउंडेशन के साथ मिलकर सरकारी हाई स्कूल सेक्टर 17 पंचकूला और आशियाना स्कूल सेक्टर 20, पंचकूला में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने पर्यावरण के लिए जागरूक और इस भले काम में उनका साथ
देने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने गोपाल मूर्ति फाउंडेशन और विश्वास फाउंडेशन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने हर समय उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि आज हमने 11 किसम के औषधीय पौधे लगाए है, जिसमें बेल, आम, आंवला, इमली, जामुन, सहजन, चमेली, गुलमोहर, बेर व जंगली नीम शामिल है। इस मोके गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की डायरेक्टर सारिका तिवारी ने कहा कि उनका मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के मार्गदर्शन में संस्था की सभी अनुयायीओं ने संयुक्त रूप से मिलकर पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर अध्यापकों और बच्चों को पौधे गिफ्ट किए गए, ताकि हमारा पर्यावरण ठीक हो सके। इस अवसर पर सरकारी संस्कृति प्राइमरी स्कूल सेक्टर 17 के हेड मास्टर नरेंद्र वर्मा व रामफल शर्मा, सरकारी संस्कृति प्राइमरी स्कूल की प्रिंसीपल पिंकी, कोच रविंदर पाल शर्मा, गोपाल मूर्ति फाउंडेशन से पुरनूर सहित फेडरेशन के खिलाड़ी एकमवीर सिंह, आकाश राणा, जसविंदर कुमार, मनप्रीत सिंह सामरा, हैप्पी सिंह, अर्शदीप सिंह, जग राज सिंह, नवजोत सिंह, प्रदीप कुमार, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह और जसकरनदीप सिंह भी मौजूद रहे।
Post a Comment