पीएनबी चंडीगढ़ मंडल का होम लोन एक्सपो आज से शुरू हुआ
चंडीगढ़ , आज पंजाब नैशनल बैंक सेक्टर 17 चंडीगढ़ स्थित मंडल कार्यालय द्वारा हिमाचल भवन सैक्टर 28 चंडीगढ़ में पीएनबी होम लोन एक्सपो का भव्य आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ के वित्त सचिव दीप्रव लाकड़ा (IAS) द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ
राजेश प्रसाद अंचल प्रबंधक एवं संजीव सिंह मंडल प्रमुख मौजूद थे। दीप्रवा लाकड़ा जी ने कहा कि पी एन बी द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है जो ग्राहक एवं बिल्डर को एक मंच पर लाकर उनके सपनों के घर को लेने की प्रक्रिया को सुगम बना रहा है।इस एक्सपो में ट्राइसिटी के बिल्डर, सोलर पैनल के वेंडर एवं कार डीलरों ने अपनी स्टॉल लगायी हुई है । दीप्रवा लाकड़ा जी एवं डॉ राजेश प्रसाद द्वारा ग्राहकों को इन प्रिंसिपल ऋण अनुमोदन पत्र प्रदान किए गए। इस एक्सपो के दौरान ग्राहकों के डिजिटल ऋण प्रस्ताव भी स्वीकृत किए जा रहे हैं ।
Post a Comment