Header Ads

राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

 चंडीगढ़, राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आज शुभारंभ पीएम  गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कला प्रतिभाओं के इस सप्ताहभर चलने वाले उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। विद्यालय के गलियारों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति ने वातावरण को सृजनात्मकता और उल्लास से भर दिया।

कला उत्सव 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 त


क आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय के दो स्थलों पर छह प्रमुख कला रूपों की प्रतियोगिताएँ होंगी—वोकल म्यूज़िक, इंस्ट्रुमेंटल म्यूज़िक, नृत्य, नाटक, पारंपरिक कहानी सुनाना और दृश्य कला।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे उपनिदेशक विद्यालय शिक्षा सह उप SPD समग्र शिक्षा सुनील बेदी, उपनिदेशक (D-II) नीना कालिया, उपनिदेशक (D-III) बिंदु अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश जैन, उप DEO (I एवं II) निर्मल शर्मा और देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में सुनील बेदी ने विद्यार्थियों की लगन, समर्पण और रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कला न केवल अभिव्यक्ति का माध्यम है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का आधार भी है।

उत्सव के प्रथम दिवस को संगीत को समर्पित किया ग


या। वोकल म्यूज़िक की दो श्रेणियों—एकल और समूह—में आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, कलात्मकता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, जो आने वाले दिनों में उनके आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की नई राहें खोलेगा।

No comments