Header Ads

पंचकूला की AMAT सोसाइटी ने जीता रुड़की ओपन नेशनल ताईक्वांडो कप: 5 गोल्ड के साथ प्रथम स्थान

पंचकूला।  ​पंचकूला स्थित ए.एम.ए.टी. ताईक्वांडो सोसाइटी के वंचित बच्चों ने हाल ही में आयोजित तीसरे भगवान ताईक्वांडो कप ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप, जो रुड़की में हुई थी, में असाधारण प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। यह सब-जूनियर्स का टूर्नामेंट था, जिसमें इन जुझारू खिलाड़ियों ने कुल 5 गोल्ड, 1 सिल्वर, और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पूरे गर्व के साथ प्रथम स्थान की ट्रॉफी अपने नाम की। सहायक कोच हिमांशी मरवाहा ने इस शानदार परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता बच्चों की अथक और दिन-रात की कड़ी मेहनत का सीधा परिणाम है, जिसकी बदौलत उन्हें आज य


ह गौरव देखने को मिला है। इन सभी चैंपियन बच्चों का संबंध पंचकूला के खरक मंगोली और मोगीनंद गाँव से है। इनकी हेड कोच मास्टर अमिता मरवाहा पिछले 13 वर्षों से पूरी लगन से इन गरीब बच्चों को निःशुल्क ताईक्वांडो प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं, जो उनके 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को दर्शाता है। यह जीत इसलिए भी अधिक प्रेरणादायक रही, क्योंकि वहाँ खड़े कोचों ने तालियाँ बजाकर बच्चों का सम्मान किया—वे देख रहे थे कि मिट्टी या ज़मीन पर अभ्यास करने वाले बच्चे मैट पर प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिस्पर्धियों को भी आसानी से पछाड़ रहे थे। इस उपलब्धि पर हेड कोच अमिता मरवाहा ने सभी बच्चों को बधाई दी। चैंपियनशिप के आयोजक, संदीप, ने टीम को प्रथम स्थान की ट्रॉफी सौंपी और बच्चों को निःशुल्क सिखाने के लिए हेड कोच मास्टर अमिता मरवाहा के अटूट जुनून और समर्पण की विशेष रूप से सराहना की।

No comments