Header Ads

पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा को किया याद , तुर गया यार सुरिंदर छिंदा

चंडीगढ़ (  प्रोसन बर्मन) : पंजाबी गायक स्व. सुरिंदर छिंदा की याद में उनको समर्पित कार्यक्रम चंडीगढ़ सेक्टर-16 के पंजाब कला भवन में हुआ। उनके काम पर चर्चा के साथ उनको समर्पित गाने तुर गया यार सुरिंदर छिंदा का पोस्टर भी लॉन्च हुआ। इसको पंजाबी गानों के सीनियर राइटर बाबू सिंह मान पेश कर रहे हैं। इसको गाया है हरदीप ने, गीत लिखे हैं हरप्रीत सिंह सेखों ने, संगीत दिया है तेजवंत किट्टू ने और वीडियो डायरेक्टर बॉबी बाजवा है।


सुरिंदर छिंदा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ शिरोमणि गायक अवॉर्ड, पंजाब गौरव रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है , बताया सिंगर हरदीप व बाबी बाजवा ने  ; सुरिंदर छिंदा को याद करते हुए बाबू सिंह मान व हरप्रीत सेखों ने  कहा कि , वो बार बार कहते थे कि अभी बहुत काम करना है , हमें तो अभी तक यकीन ही नहीं होता कि छिंदा जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन पंजाबी फिल्मों व म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड भुलाने पर भी नहीं भूलेंगे , यह गाना उनको हम सब की ओर से एक ट्रिब्यूट है ।

No comments