स्किन भी कर सकेंगे डोनेट, पीजीआई बना उत्तर भारत का एकमात्र सेन्टर जहां पर स्किन बैंक
चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन) : अब में से बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि हम अपनी स्किन को डोनेट कर सकते हैं जी हां इसको लेकर आपका पीजीआई की ओर से एक स्किन बैंक का उद्घाटन किया गया है पीजीआई उत्तर भारत का अकेला एक ऐसा केंद्र बन गया है जहां पर यह स्किन बैंक है। इसको लेकर पीजीआई में एक सीएमई करवाई गई थी स्किन बैंक के उद्घाटन के बाद जहां दुनिया भर के प्लास्टिक सर्जन आए हुए थे उन्होंने स्किन बैंक को लेकर अपने-अपने विचार रखे और साथ ही साथ अपने विचार रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में किंग बैंक को लेकर जानकारी है लेकिन उत्तर भारत के इन हिस्सों में अभी भी स्किन बैंक को लेकर लोग जागरूक नहीं है पीजीआई में अब स्किन बैंक की शुरुआत हो चुकी है जो लोग भी अपनी स्किन डोनेट करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने एक क्वेरी नंबर भी जारी किया। जो भी स्किन आप डोनेट करते हैं उनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल बर्न केसेस में किया जाता है बर्न केसेस के साथ-साथ एसिड अटैक विक्टिम पर भी स्किन की जरूरत होती है जहां से मरीज एक बार दोबारा ठीक हो जाता है। इसलिए अब लोग अंग आंखें के साथ-साथ अपनी स्किन भी डोनेट कर सकते हैं।
Post a Comment