Header Ads

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे नृत्य कला के रंग

 


चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन )दिव्या पब्लिक स्कूल विद्यालय  में वार्षिक समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिप्रा बंसल ,चेयरपर्सन चंडीगढ़ कमीशन फ़ार प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स , मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गणेश वंदना व शिव तांडव के पश्चात दिव्या एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट ओपी गोयल  ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्री नर्सरी के बच्चों ने वेलकम डांस , तीसरी के बच्चों ने बटरफ्लाई ऑफ दी पैराडाइज की पेशकारी दी।  सक्सेस मन्त्रा  नामक प्ले मंचित हुआ। चन्द्रयान पर पेशकारी में  कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।


कुल मिलाकर समारोह डांस की विविधताओं से सराबोर रहा 


भांगड़ा ,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन ,ग्लोबल मेलोडी , मिकी माउस डांस,गुजराती फोक ,योग  का  दिखा संगम । मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी।  वार्षिकोत्सव का समापन भांगड़ा व  फ्यूजन डांस से हुआ व इससे ठीक पहले प्रिंसिपल राजेश कमल ने सभी का धन्यवाद किया।

No comments