केपकिड्स ने मोहाली में शोरुम खोलकर किया अपना विस्तार
मोहाली/चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन): उत्तरी भारत की अग्रणीय फैशन रिटेल कंपनी केपसन्स की ईकाई केपकिड्स ने सीपी 67 मॉल ने शनिवार को अपने नये शोरुम का उद्घाटन किया। अपने आप को ‘डोर टू ग्लोबल फैशन’ के प्रति परिभाषित करते हुये कंपनी का यह 26वां स्टोर है जबकि पांचवा केपकिड्स स्टोर है।
कंपनी अपने तीस से भी अधिक वर्षो की विरासत को संजोये हुये है और कंपनी का उद्देश्य पूरे परिवार को वन स्टाप फैशन डेस्टिनेशन बनाना है जिसमें हर आयु वर्ग के लिये ट्रेंड से भरपूर कुलैक्शन उपलब्ध है। नय खुला यह स्टोर मिनी फैशनिस्टों, फिर वह चाहे वह नवजात शिशु हो यह लेट टीनएजर हो, सभी की जरुरतों को पूरा करता है। शोरुम का उद्घाटन केपसन्स ग्रुप के वाईस चैयरमेन दर्पण कपूर, चेयरमेन विपिन कपूर, मैनेजर आपरेशंस राघव कपूर और ड्रग्स फ्री अभियान की सबसे युवा ब्रांड एम्बेसेडर सियाज पुनिया किया।
केपकिड्स एलांटे और सेक्टर 17 में खुले स्टोर की आपार सफलता के बाद केपकिड्स का ट्राईसिटी में यह तीसरा स्टोर है जहां ग्लोबल किड्स ब्रांड जैसे यूएस पोलो किड्स, प्यूमा किड्स, एडिडास किड्स, युनाईटिड कलर्स ऑफ बेनेटोन, गेप किड्स, पेपे जींस, विटामिंस, वन फ्राईडे व अन्य की व्यापक रेंज उपलब्ध है।
केपकिड्स के ट्राईसिटी के अतिरिक्त उदयपुर और जालंधर में भी स्टोर है।
सितंबर 1999 में स्थापित यह ब्रांड वर्तमान में फेशन की दृष्टि से हर वर्ग के लोगों की पसंद के ख्याल रखता है।
Post a Comment