Header Ads

चंडीगढ़ मेयर चुनाव :आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन


चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन):      मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भी नामांकन भरा गया। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से कुलदीप , सीनियर डिप्टी मेयर के लिए नेहा और डिप्टी मेयर पद के लिए पूनम ने नामांकन भरा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डा. एस.एस. आहलूवालिया, आप नेता चंद्रमुखी के साथ सभी पार्षद मौजूद रहे। इस बार सबसे बडी चर्चा यह है कि आप पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गठजोड़ होगा या नहीं. इस पर दोनों ही पार्टियों का यही कहना था कि आज शाम तक इस पर पिक्चर साफ हो जाएगी। और सबसे बड़ी बात कि लखबीर सिंह उर्फ बिल्लू के पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल में जाने के बाद से आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद शहर से गायब थे जो सभी आज नामांकन के दौरान दिखे। 

इस दौरान आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डा. एस एस आहलूवालिया ने कहा कि इस बार मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगा। और इसको लेकर उनके उम्मीदवारो की ओर से नामांकन भर दिया गया है। कांग्रेस के साथ हाईकमान की मीटिंग अभी भी चल रही है और आज शाम इस पर फैसला होगा। और यह गठबंधन इंडिया अलायंस के तहत किया जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद योगेश ढींगरा ने भी कहा कि इस बार मेयर उन्ही का बनेगा और मेयर बनते ही वह शहर के विकास के कार्य करेंगें। वहीं मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप ने कहा कि बहुमत चाहे हमारे पास कम है लेकिन इच्छाशकित उनके पास ज्यादा है और मेयर वह ही बनेगें।

No comments