Header Ads

चंडीगढ़ मेयर चुनाव : कांग्रेस ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भरा नामांकन


चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन):     18 जनवरी को नगर निगम के मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हैं 18 जनवरी को चंडीगड़ को अगला मेयर मिल जाएगा। इससे पहले आज नामांकन का अंतिम दिन था जिसमें सबसे पहले कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, अध्यक्ष एच.एस.लक्की के साथ सभी पार्षद पहुंचे थे। मेयर पद के लिए इस कांग्रेस की ओर उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी, सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह गापी और डिप्टी मेयर पद के लिए निर्मला देवी हैं। 

इस दौरान कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि जल्द गठबंधन पर फैसला होने वाला है और गठबंधन हो गया है। आज नामांकन का अंतिम दिन है इसलिए नामांकन भर रहे हैं। और लोकसभा चुनावों में भी दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि इस बार वह मेयर चुनावों में कड़ी टक्कर देगें और सरप्राईज देगें साथ ही उनहोने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ अभी भी बातचीत जारी है और कुछ भी फैसला हो सकता है। 


वहीं मेयर पद के उम्मीदवार जसबीर बंटी और सीनियर डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गापी ने कहा कि इस बार बदलाव आना चाहिए।

No comments