Header Ads

पीजीजीसीजी-11 में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

चंडीगढ़,(प्रोसन बर्मन) पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11, चंडीगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर की शुरुआत ‘स्वस्थ युवा, स्वस्थ राष्ट्र: शरीर, मन और समुदाय के लिए पोषण’ थीम पर हुई। इस शिविर में 150 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं, जो सामुदायिक सेवा और शिक्षा को जोड़ते हुए स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों में जुटे हैं। इस शिविर की खासियत गोद लिए गए गाँव खुड्डा जस्सू में चल रहा अभियान है। यहां स्वयंसेवक ग्रामीणों को मान


सिक और शारीरिक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, योग, ध्यान और तनाव प्रबंधन जैसे मुद्दों पर जागरूक कर रहे हैं। साथ ही स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन और वृक्षारोपण गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं, जिससे गांव के पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव दिख रहा है।

ग्रामीणों ने भी उत्साह से भाग लिया और छात्रों के साथ मिलकर साफ-सफाई और हरियाली बढ़ाने की पहल की। यह सहभागी दृष्टिकोण सुनिश्चित कर रहा है कि ‘शरीर, मन और समुदाय के लिए पोषण’ का संदेश युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक पहुंचे।

शिविर का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रमा अरोड़ा के नेतृत्व में ए


नएसएस समन्वयक डॉ. ध्रक्षयानी और कार्यक्रम अधिकारियों की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को जमीनी स्तर पर राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान के लिए प्रेरित करना है।

No comments