Header Ads

स्वच्छ शहर जोड़ी पहल: अब हर शहर बनेगा स्वच्छता का साथी

 सोनीपत,  आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (मोहुआ) ने शनिवार को देशभर में शहरी स्वच्छता सुधार के लिए ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ (एसएसजे) पहल शुरू की। इस अनूठी योजना के तहत 72 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहर अब करीब 200 कमजोर शहरों के मार्गदर्शक बनेंगे। सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस पहल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय राज्यमंत्री टोक्हन साहू, विभिन्न राज्यों के नगरीय प्रशासन मंत्री, मेयर और आयुक्त भी शामिल हुए।

300 शहरों ने मिलाया हाथ


करीब 300 शहरों ने एक साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

उद्देश्य है कि शहर आपस में अनुभव साझा करें और सफल मॉडल को दोहराएं।

पहल को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत लागू किया गया है।

सुपर स्वच्छ लीग से निकली प्रेरणा

स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार अव्वल रहने वाले शहरों को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में शामिल कर मेंटर बनाया गया है। वहीं, अपने-अपने राज्यों में सबसे नीचे रहे शहरों को ‘मेंटी’ चुना गया है, ताकि वे पास के सफल शहरों से सीखकर प्रगति कर सकें।

100 दिन का ऐक्शन प्लान

मंत्रालय ने 100 दिन का कार्यक्रम तय किया है, जिसमें हर मेंटर–मेंटी जोड़ी स्वच्छता सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना और लक्ष्य तय करेगी। इनकी उपलब्धियों का मूल्यांकन आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 में होगा।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा, ‘यह पहल केवल औपचारिक साझेदारी नहीं है, बल्कि परिणामोन्मुख यात्रा है। कोई भी शहर पीछे नहीं छूटेगा।’ वहीं, मोहुआ सचिव एस. कातिकिथाला ने इसे ‘ज्ञान-साझेदारी और मार्गदर्शन का जीवंत मंच’ बताया।

No comments