Header Ads

विकसीत गाँव की रूपरेखा पर NVN School के छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री के OSD के समक्ष प्रस्तुति


पलवल/ चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन) : दिनांक 27 जनवरी 


75 वे  गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर हरियाणा के पलवल जिले के  गाँव Bhiduki में आयोजित हुए  कार्यक्रम में NVN School के छात्रों ने विभिन्न projects के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री के OSD वीरेंद्र सिंह जी के समक्ष विकसित गाँव की रूपरेखा के बारे में एक प्रस्तुति दी | 

छात्रों ने विभिन्न projects के जरिए यह दिखाने की कोशिश की कि अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है तो उसकी शुरूआत पहले हमारे गाँव से होगी,  हमे अपने गाँव को विकसित करना होगा | 

CM के OSD वीरेंद्र सिंह ने इन अलग अलग


projects के बारे में NVN School के बच्चों से बातचीत की, उनके projects को समझा और उनके द्वारा की गयी इस पहल की बहुत प्रसंसा की | 

एक project में बच्चों ने दिखाया कि जहाँ अभी हमारे गाँव unplanned हैं,  बिना किसी योजना के बने हुए हैं और उसमें पानी के निष्पादन, आने जाने की व्यव्स्था, बहुत छोटी छोटी गालियाँ,  और बहुत सारी अन्य समस्याएं हैं उसको दूर करने के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले एक masterplan के तहत इन गाँवों की सरंचना को सुधारा जाये 

इसी तरह से बच्चों ने ऐसे projects का प्रस्तुतीकरण किया जिसके माध्यम से दिखाया गया कि कैसे चलते हुए यातायात से यानी कि Highways पर गाड़ी के चलने से भी ऊर्जा प्रवाह की जा सकती है और उसी से highways  की lighting की जा सकती है |

एक अन्य project में NVN स्कूल के बच्चों ने दिखाया कि एक गाँव तभी विकसित हो सकता है जब वहां का स्वास्थ्य System एक विकसित देश की तरह हो | 

इसी अवधारणा को लेकर उन्होंने एक समुचित स्वास्थ्य केंद्र की एक परियोजना पर एक project बनाया,  जिसमें दिखाया कि कैसे हम एक विकसित गाँव में अपने निवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए Modern medicine और Modern surgery tools के साथ साथ योगिक पद्धति,  naturopathy, homeopathy और spritual ज्ञान के माध्यम से एक समुचित स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कर सकते हैं.

अपने संबोधन में OSD वीरेंद्र सिंह ने जहां एकतरफ सभी को इस बात के लिए आव्हान किया कि वो plastic का प्रयोग कम से कम करे,  वहीं वो सभी चीजों को बढ़ावा दे जिससे कि गाँव के किसानो का फायदा हो | 

साथ ही उन्होंने NVN School  द्वारा प्रस्तुत किए गए विकसित गाँव की परियोजना की रूपरेखा की पूरी पूरी तारीफ की..

इस अवसर पर विशेष अतिथि Rajinder Chaudh


ry, अपर महानिदेशक,  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने संबोधन में  विकसित गाँव की परियोजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । 

 उन्होंने कहा कि पूरे गाँव के layout को नए सिरे से बनाने की आवश्यकता है, इसके लिए जरुरी है कि हम किसी बड़ी रिसर्च संस्थान जैसे IIM के माध्यम से एक study करवाए और शुरुआत करें कुछ pilot projects के माध्यम से जिसमें हर जिले में 75 गाँव का चयन करके उनको एक नए सिरे से विकसित गाँव की रूपरेखा में ढालने का प्रयास करें..

गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में bhiduki गाँव की सरपंच Sashibala ने  शहीद हुए फौजी Tejpal को 31000 रुपये नकद ग्राम पंचायत की ओर से OSD to CM वीरेंद्र सिंह के हाथों दिलाए | 

साथ ही ये भी आश्वासन दिया कि शहीद के परिवार की हर तरह की देखभाल ग्राम सभा करने का प्रयास करेगी। 

इसके साथ ही उन्होंने गाँव के सरकारी स्कूल में science के teachers  की उपलब्धता के बारे में भी अपनी मांग सरकार के समक्ष रखी.

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के OSD वीरेंद्र सिंह, सूचना व प्रसारण मंत्रालय में अपर महानिदेशक राजेंद्र चौधरी, Bhiduki गांव की सरपंच शशि बाला, Bhiduki गाँव के girl's school के principal धर्मपाल,  NVN school की principal Kusum Chaudhry और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने  हिस्सा लिया..

No comments