Header Ads

13वी वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा नारी दिवस का आयोजन

चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन):    13वी वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा नारी दिवस  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवानो की पत्नियों, बेटियों एवं परिवारजनों ने जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर 13वीं वाहिनी की कमांडेंट  कमल सिसोदिया द्वारा यह संदेश दिया गया कि समाज में नारी नहीं तो कुछ नहीं, नारी ही जगत की जननी है, समाज में लोग नारी


स्वरूप की ही पूजा करते है, जैसे लक्ष्मी, सरस्वती, काली, दुर्गा इत्यादि। कमल सिसोदिया द्वारा वहां उपस्थित समस्त जवानों की पत्नियों एवं परिवार को नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया तथा महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपना योगदान देने की प्रेरणा भी दी।  सिसोदिया ने जवनों की पत्नियों एवं परिवारजनों को बताया कि आप सभी अपने घरो में अच्छे से रहेंगे तभी जवान अपनी डियूटी तनाव मुक्त होकर कर पायेंगे। इस संबंध में सिसोदिया द्वारा पहले भी जवानों के पत्नियों एवं परिवारजनों के साथ जालंधर एवं चण्डीगढ़ में वर्कशाॅप का आयोजन किया गया है। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में 13वीं बटालियन के समस्त जवानों, उनके परिवारजन एवं वाहिनी में पदस्थ महिला अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका


निभाई और बेहद सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर वाहिनी के निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित रहेे। रिंगजेन एंगमो (द्वितीय कमान अधिकारी), नीलम कनिनवाल(उप कमा0),  कमलेश केस्टवाल (उप कमा0),  मुनीष कौण्डल (सहा कमा0), राजेश्वरी देवी (सहा0कमा0),  हरजिंदर सिंह (सहा कमा0) व डाॅ0 कव्या (चिकित्सा अधिकारी)।

No comments