रयात एंड बाहरा युनिवर्सिटी और पीयू में सीसीएल मैच के पास प्राप्त कर खुश हुये स्टूडेंट्स
चंडीगढ़, (प्रोसन बर्मन )मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के खेले जाने वाले पंजाब दे शेर के मैचों के लिये युवाओं के
उत्साह को देखते हुये टीम प्रबंधंको में अपना प्रोमोशनल इवेंट्स गुरुवार को भी जारी रखे। टीम प्रबंधकों ने चंडीगढ़ के विभिन्न एज्यूकेशनल इंस्टीच्यूट्स का दौरा किया और टीम के फैन्स को मैच देखने का न्यौता दिया। रयात और बाहरा युनिवर्सिटी और ंपंजाब युनिवर्सिटी में इन एक्टिविटिज के दौरान फैन्स के साथ गेम्स खेली गई और विजेताओं को पंजाब दे शेर की ओर से दिलकश तोहफे और फ्री वीआईपी पास बांटे।
8 मार्च की शाम को पंजाब दे शेर, बंगाल टाईगर्स के विरुद्ध खेलेगी जबकि अगले दिन नौ मार्च की शाम को टीम का मुकाबला रितेश देशमुख की अगुवाई वाली मुंबई हीरोज के साथ है।
इस मैच में सोहेल खान, सुनील शेट्टी, जेनेलिया देशमुख आदि कई चर्चित चेहरे शामिल होंगें। मैचों से पहले प्रमोशनल एक्टिविटीज का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। टीम की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फैंस इन गतिविधियों और कंपलीमेंटरी मैच पास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Post a Comment