15 अक्टूबर को भव्य भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का होगा आयोजन
चंडीगढ़ : रविवार को भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर गठित कमिटी की विशेष बैठक सेक्टर 24 के महर्षि वाल्मीकि शक्तिपीठ के प्रांगण में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन पवन अटवाल ने की । इस विशेष बैठक में चंडीगढ़ ट्राईसिटी के लगभग 200
लोगों ने शिरकत की । आगामी शोभायात्रा की जानकारी देते हुए चेयरमैन पवन अटवाल ने बताया कि उनकी टीम इस शोभायात्रा को लेकर काफी उत्साहित है । वे इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । आगे उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ ट्राईसिटी के लगभग सभी भगवान वाल्मीकि भक्त प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से उन्हें समर्थन दे रहे हैं ।
शोभायात्रा की रूपरेखा के संबंध में जानकारी देते हुए कमिटी के महासचिव राजपाल ने बताया कि 15 अक्टूबर को लगभग 1 बजे इस शोभायात्रा का आरंभ सेक्टर 32 के भगवा
न वाल्मीकि मंदिर से होगी । चंडीगढ़ के अनेक भागों से गुजरते हुए यह यात्रा लगभग 8 बजे सेक्टर 25 के भगवान वाल्मीकि मंदिर में सम्पन्न होगी । आगे उन्होंने बताया कि शोभायात्रा की सभी जानकारी यात्रा से पूर्व चंडीगढ़ प्रशासन को दे दी जाएगी, जिससे उनका सार्थक सहयोग हमें मिलता रहेगा ।
Post a Comment