पंजाब ने जीता चौथा स्वर्गीय बलरामजी टंडन अंडर 16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट
चंडीगढ़, पंजाब ने चौथा स्वर्गीय बलरामजी टंडन अंडर 16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। डीएवी कालेज में आयोजित फाईनल मैच में ड्रा मैच में पारी में बढ़त के चलते टीम ने यह खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्यातिथि इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमेन अरुण सिंह धूमल और गेस्ट आफ ऑनर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन की मौजूदगी में पुरस्कृत किया। टीमों को मोटिवेट करते हुए धूमल ने मेहनत को ही क्रिकेट में सफल होने का एकमात्र मूल मंत्र बताया। उन्होनें लभगभ डेढ सौ करोड़ की जनसंख्या
वाले अपने देश भारत का हवाला देते हुये कहा कि 15 प्लेयर्स के स्कावड में जगह बनाने के लिये मेहनत ही सफलता के राह पर ले जायेगी। इस अवसर अशोक मल्होत्रा ने भी डीएवी कालेज और चंडीगढ़ के दिनो को याद करते हुये बताया कि कैसे की पुराने दिनो में उन्होनं उनके पुराने साथियों ने क्रिकेट को प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि टूर्नामेंट के विषय से अवगत करवाते हुये कहा कि पांच वर्ष पूर्व जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये अंडर 16 किक्रेट टूर्नामेंट सपना संजोया गया और वर्तमान में देश के कोने कोने से टीम इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया स्थानीय स्तर पर दो वर्ष पहले शुरु किया गया गली क्रिकेट टूर्नामेंट भी अब अन्य स्टेट बोर्ड के लिये एक केस स्टडी है जिसे बहुत रिस्पांस प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर बीसीसीआई के मैच रेफरी रतिंदर सोढ़ी सहित यूटीसीए के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुये।
इससे पूर्व पंजाब ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली को मात्र 124 रनों पर ढेर कर पंजाब ने 362/5 रन बनाये जिसमें शानवीर कल्सी (165) और अरविंद सिंह (105) ने शतक जड़ें। पंजाब को 238 रनों की मजबूत बढ़त प्राप्त हुई। दिल्ली अपनी दूसरी पारी में 110/5 रन बनाये। पहली पारी में रनों के बढ़त के आधार पर पंजाब विजेता घोषित किया गया। रणवीर आहुज को टूर्नामेंट में 27 विकेट लेने के लिये बेस्ट बालर से नवाजा गया जबकि 456 रन बनाने वाले पंजाब के अदविक सिंह को बेस्ट बेटर का खिताब दिया गया। आहुजा ने 27 विकेट के साथ 57 रन बनाये जिसके लिये उन्हेंद मैन आफ दी टूर्नामेंट का टाईटल मिला। यह टूर्नामेंट 4 नवंबर को शुरु हुआ था जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम, जेएंडके और चंडीगढ़ की टीमों ने भाग लिया था।
Post a Comment