Header Ads

रॉयल केनल क्लब पंचकूला द्वारा पशु पालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से करवाया मेगा डॉग शो

पंचकूला, रॉयल केनल क्लब पंचकूला द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से पेट एनिमल मेडिकल सेंटर सेक्टर 3 में करवाया इस वर्ष का डॉग शो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस डॉग शो में श्याम सिंह राणा, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री हरियाणा सरकार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि डॉ. राजा शेखर वुंद्रू (आई ए एस) अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने विशिष्ट अतिथि और डॉ. एल सी रंगा पीएच. डी., एल एल एम, महानिदे


शक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। डॉग शो के बारे जानकारी देते हुए विभाग के ज़िला उपनिदेशक और डॉग सेंटर के इंचार्ज डॉ. रणजीत सिंह जादोन और रॉयल केनल क्लब पंचकूला के महासचिव सिकंदर सिंह ने बताया कि रॉयल केनल क्लब पंचकूला की

सहभागिता करवाए डॉग शो में बड़ी संख्या में डॉग ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य अथिति श्याम सिंह राणा ने पेट हॉस्पिटल में पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। 

 उन्होंने कहा कि शो में विभिन्न नस्लों के 400 से अधिक कुत्तों ने भाग लिया। जिनको देखने के लिए हजारों डॉग प्रेमी पहुंचे हुए थे। शो में कुत्तों के विभिन्न प्रकार के मुकाबले करवाए गए। इस बार शो में आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा करतब भी दिखाए गए। जैसे मालिक के कहने पर हर प्रकार का काम करना और अपने सूंघने की शक्ति से किसी भी चीज को बहुत जलद ढूंढ लेना।

इस शो में डॉग


प्रेमियों को स्वदेशी नस्लों के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के सबसे बड़े डॉग शो में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर पेट हॉस्पिटल से डॉ. अश्वनी, डॉ. देवेंद्र पुनिया, डॉ. तुषार, डॉ. वंदना, डॉ. प्रतीक और डॉ. अमनदीप भी उपस्थित रहे।

No comments