Header Ads

चंडीगढ़ के 272 के जवाब में कर्नाटक 99 पर ढेर, खत्री ने चटकाई पांच विकेट

 चंडीगढ़, सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएसएस ग्राउंड में खेले जा रहे कूच बिहार ट्राफी मैच में चंडीगढ़ ने कर्नाटक के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चंडीगढ़ के 272 के जवाब में कर्नाटक को 99 रनों पर ढ़ेर कर 173 रनों की मजबूत बढ़त बना ली।  इसका श्रेय गिरिश खत्री (5/38) को गया जिन्होंनें पारी में पांच विकेट चटकाई। जयंत वशिष्ट (3/31) ने हैट्रिक कर तीन विकेट चटकाये जबकि मार्कडेंय पंचाल ने दो विकेट लिये। मेहमान टीम की ओर से नाबाद मनिकांत शिवानंद (30) टाप स्कोरर रहे। कर्नाटक ने


दूसरी पारी में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने आठ विकेट के नुकसान पर 312/8 रन बना लिये थे। पंचाल (4/52) ने चार विकेट लिये।  जबकि ईशान (2/84) और खत्री (2/112) ने दो दो विकेट चटकाये। कप्तान धीरज गोड़ा (75) और मनिकांत शिवानंद (65) ने अर्धशतक जड़े। नाबाद हार्दिक राज ने 43 रन जोड़े।

No comments