मंडल द्वारा MSME आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
चंडीगढ़ : मंडल द्वारा MSME आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक राकेश ग्रोवर ने सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में अवि भसीन, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती,चंडीगढ़ चैप्टर, मुख्य अतिथि के रूप में
शामिल हुए। ग्रोवर तथा ZM डॉ राजेश प्रसाद ने आज 5 ग्राहकों को ₹13.58 करोड़ की राशि के in-principle loan प्रदान किए। चंडीगढ़ सर्कल को आबंटित ₹40 करोड़ की राशि के अगेंस्ट ₹61.12 करोड़ की राशि की लीड्स CRM में दर्ज की गई। कार्यक्रम में आए विभिन्न ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक एवं अभिप्रेरित करने वाली थी।
इस दौरान ग्राहकों को बैंक के एम एस एम ई उत्पादों के अतिरिक्त GST TAX , MSME कानून विषय से संबंधित विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी प्रदान की गई।
Post a Comment