राम नवमी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: कोलकाता में तैनात होंगे 4 हजार पुलिसकर्मी, राज्यभर में 29 आईपीएस अफसर विशेष ड्यूटी पर
कोलकाता, (सौम्या चक्रवर्ती): आगामी रविवार को राम नवमी के अवसर पर पूरे पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोलकाता में करीब 3,500 से 4,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वहीं, राज्यभर में 29 आईपीएस अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो शनिवार से सोमवार तक तैनात रहेंगे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता शहर के बड़े और पुराने जुलूसগুলিতে डीसी, जॉइंट सीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। ओसी, एसी, डीसी और जॉइंट पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। जिन रास्तों से जुलूस गुजरेगा, वहां पुलिस की पिकेटिंग की जाएगी। साथ ही ड्रोन, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
राम नवमी के मौके पर बीजेपी के साथ-साथ कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने भी जुलूस निकालने की घोषणा की है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी इस बार जुलूस में हिस्सा ले रही है। न केवल कोलकाता, बल्कि आसनसोल और सिलीगुड़ी जैसे हिंदी भाषी इलाकों में भी तृणमूल राम नवमी के जुलूस निकालेगी। जलपाईगुड़ी में तो तृणमूल के पार्षद घर-घर जाकर राम नवमी की शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने स्पष्ट कि
या है कि अगर कोई राम नवमी के जुलूस में हथियार लेकर सड़कों पर निकलेगा, तो पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “पंजाबी भी कृपाण रखते हैं। आप भी सिस्टम के अनुसार जुलूस निकाल सकते हैं।” पुलिस मंत्री के रूप में भी ममता बनर्जी ने कहा, “राम नवमी में हमारे भी कई लोग जुलूस निकालते हैं। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो।”
कोलकाता पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी उस दिन पूरी तरह अलर्ट पर रहेगी। हेस्टिंग्स, एंटली, काशीपुर जैसे इलाकों में, जहां बड़े जुलूस निकलते हैं, वहां वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बाइक पर गश्त की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस कर्मी जुलूस के साथ चलेंगे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले साल राम नवमी के दिन कोलकाता में करीब 60 जुलूस निकाले गए थे। इस साल भी उतनी ही संख्या में जुलूस की संभावना जताई जा रही है। हावड़ा, हुगली, बैरकपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद और सिलीगुड़ी जैसे क्षेत्रों में 29 आईपीएस अधिकारी विशेष ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।
राम नवमी की तैयारियों को लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे लालबाजार में पुलिस कमिश्नर वर्मा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कोलकाता पुलिस का लक्ष्य है कि राम नवमी के दिन किसी भी तरह की अशांति या अप्रिय घटना न हो।
Post a Comment