कालीबाड़ी ने भक्ति और समाज सेवा की भावना के साथ मनाया बांग्ला नववर्ष
चंडीगढ़, सेक्टर 47 स्थित कालीबाड़ी में एक बार फिर बांग्ला नववर्ष के अवसर पर मंदिर परिसर में जीवंत माहौल देखने को मिला , जिसमें क्षेत्र भर से श्रद्धालु मां काली का आशीर्वाद लेने के लिए आए। इस उत्सव में आध्यात्मिक भावना, सांस्कृतिक समृद्धि और समाज सेवा
की झलक देखने को मिली। विशेष काली पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्रोच्चार और दिव्य ऊर्जा से वातावरण भर गया। विभिन्न रामकृष्ण मिशन केंद्रों से आमंत्रित भिक्षु ने भावपूर्ण भजन, मंगल आरती, राम चरित मानस पाठ और भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों के लिए आध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध किया। सामाजिक सरोकार की भावना को ध्यान में रखते हुए कालीबाड़ी ने पीजीआई ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 48 यूनिट
रक्त एकत्र किया गया और आयोजकों की ओर से रक्तदाताओं को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेल्थ चेक अप कैंप आँखों का चेक अप कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का अंत पारम्परिक बंगला भोज के साथ हुआ ।
कालीबाड़ी कार्यकारिणी समिति ने आयोजन विशेषकर प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन के लिए भक्तों का आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment