अब करनाल में ही मिलेगी एडवांस किडनी केयर की सुविधा, हर महीने लगाएंगे विशेषज्ञ : डॉ. सुमन लता
करनाल: किडनी रोगियों के लिए राहत की खबर — अब उन्हें एडवांस और विश्वस्तरीय किडनी केयर के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली की वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट व किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुमन लता अब हर महीने के तीसरे शनिवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक करनाल के ग्लोबल क्रैडल हॉस्पिटल (डॉ. नितिन बंसल) में ओपीडी करेंगी।
डॉ. सुमन लता, एचओडी - नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट, मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली ने बताया:
“क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ भारत में एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बन चुकी है। इसके पीछे मुख्य वजहें हैं अनियंत्रित डायबिटीज और उच्च रक्तचाप। हर साल करीब 2 लाख नए किडनी फेलियर के मरीज सामने आते हैं। ऐसे में यदि समय पर पहचान हो जाए, तो ट्रांसप्लांट जैसी लाइफ सेविंग प्रक्रिया से रोगी सामान्य जीवन जी सकते हैं।”
उन्होंने हाल ही में करनाल निवासी रजत के सफल ट्रां
सप्लांट का उल्लेख किया, जिसमें उनकी माँ ने किडनी डोनेट की और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और पुनः कार्यरत हो चुके हैं। यह उदाहरण दर्शाता है कि समय पर इलाज से जीवन पूरी तरह बदल सकता है।
ग्लोबल हॉस्पिटल करनाल के डायरेक्टर डॉ. नितिन बंसल ने कहा:
“करनाल और आस-पास के क्षेत्र में जागरूकता की कमी और देर से डायग्नोसिस के चलते मरीज समय पर इलाज से वंचित रह जाते हैं। अब मणिपाल हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के साथ मिलकर हम करनाल में ही क्वालिटी किडनी केयर उपलब्ध करा रहे हैं। यह स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ी पहल है।”
इस ओपीडी का मकसद न सिर्फ एडवांस इलाज देना है, बल्कि किडनी ट्रांसप्लांट जैसे विकल्पों के प्रति जागरूकता फैलाना भी है, ताकि मरीजों को समय रहते सही दिशा और जीवन की नई उम्मीद मिल सके।
Post a Comment