रतन टाटा से प्रेरित एम.के. भाटिया फैमिली का बड़ा ऐलान — मिट्स ट्रस्ट लॉन्च, संचालन करेंगे सहकर्मी, उद्देश्य: युवा और महिला सशक्तिकरण
चंडीगढ़, अपने कर्मचारियों को कारें भेंट करने के बाद देशभर में सुर्खियों में आए उद्योगपति एम.के. भाटिया ने आज एक और मिसाल पेश की। उन्होंने अपने परिवार की ओर से एक विशेष सामाजिक व मिट्स ग्रुप के ट्रस्ट की शुरुआत की — जिसका उद्देश्य है युवा एवं महिला सशक्तिकरण। इस भव्य शुभारंभ का आयोजन विक्टोरिया हाइट्स, पीर मुछल्ला में किया गया, जहां 100 फीट लंबी रिबन काटकर ट्रस्ट की आधिकारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उद्योग, मीडिया, सामाजिक सेवा और प्रशासनिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
अनोखी बात: ट्रस्टी नहीं होंगे परिवार के सदस्य इ
स ट्रस्ट की सबसे खास बात यह रही कि इसका संचालन भाटिया जी के सहकर्मी करेंगे, न कि परिवार का कोई सदस्य।
एम.के. भाटिया ने कहा:
“जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, उनके हाथों में यह ट्रस्ट सौंपना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सिर्फ एक ट्रस्ट नहीं, बल्कि विश्वास की नींव है।”
प्रेरणा स्रोत:
भाटिया परिवार ने बताया कि इस पहल की प्रेरणा उन्हें रतन टाटा जैसे समाजसेवी उद्योगपति और उनके दादा श्री वेद प्रकाश भाटिया की विचारधारा से मिली है। दोनों ने बिना प्रचार के समाज में बदलाव की मशाल जलाई — और वही रास्ता यह ट्रस्ट भी अपनाएगा।
ट्रस्ट का उद्देश्य:
यह पंजीकृत ट्रस्ट विशेष रूप से युवाओं के कौशल विकास, स्वरोजगार के अवसर, महिला उद्यमिता, और सामाजिक नेतृत्व के निर्माण पर केंद्रित रहेगा। साथ ही, शिक्षा और जागरूकता अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाना इसका मुख्य संकल्प होगा :
परिवार का स्पष्ट संदेश:
भाटिया परिवार ने कहा —
“यह ट्रस्ट हमारे नाम से नहीं, हमारे कर्मों से पहचाना जाएगा। इसमें परिवार पीछे रहेगा, समाज आगे।”
Post a Comment