Header Ads

गृहमंत्री अमित शाह ने 5 हवाईअड्डों पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन सेवा शुरू की

 नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर हवाईअड्डों पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) की शुरुआत की। कार्यक्रम में गृह सचिव, आईबी निदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के ‘स्पीड, स्केल


और स्कोप’ के दृष्टिकोण के अनुरूप यह पहल यात्रियों को तेज और सहज इमीग्रेशन सुविधा देने के साथ भरोसा बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि अब तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, कोचीन और अहमदाबाद हवाईअड्डों पर यह सेवा शुरू हो चुकी है और आज पाँच नए हवाईअड्डों पर इसका विस्तार किया गया है। नवी मुंबई और जेवर हवाईअड्डों को भी शामिल करने की योजना है।

गृह मंत्री ने कहा कि तकनीकी सुविधाओं के जरिये यात्रियों को मैनुअल जांच से राहत मिलेगी और इमीग्रेशन प्रक्रिया मात्र 30 सेकंड में पूरी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट व ओसीआई कार्ड जारी करते समय पंजीकरण का विकल्प देने पर काम चल रहा है ताकि यात्रियों को बार‑बार दस्तावेज़ लेकर न आना पड़े। अब तक लगभग 3 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 2 लाख 65 हजार ने यात्रा के दौरान इसका लाभ लिया है।

 शाह ने कहा कि 2014 की तुलना में विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में 73% तथा भारत आने वाले यात्रियों में 31% की वृद्धि हुई है। उन्होंने सभी भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों से इस सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया। पंजीकरण https://ftittp.mha.gov.in पर किया जा सकता है।

.

No comments