Header Ads

दीप उत्सव – दिवाली मेला 2025 : दिल्ली में जगमगाएगा उमंग और परंपरा का संगम

नई दिल्ली,  राजधानी दिल्ली इस वीकेंड दीपावली के रंगों से और जगमगाने वाली है। न्यू मोती बाग क्लब की महिला विंग मनस्विनी द्वारा आयोजित दीप उत्सव – दिवाली मेला 2025 का भव्य आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को सेंट्रल पार्क, न्यू मोती बाग, चाणक्यपुरी में होगा। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस मेले में परंपरा, संस्कृति, शॉपिंग और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

इस बार मेले की शोभा बढ़ाएँगे मशहूर फ़िल्मकार, फैशन डिज़ाइनर और समाजसेवी मुज़फ्फर अली, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, सांस्कृतिक मंच पर देश के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बाँधेंगे। इसमें पंडित जसराज के शिष्य और विख्यात शास्त्रीय गायक रतन मोहन शर्मा, पंडित बिरजू महाराज की पौत्री और प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शिंजिनी कुलकर्णी, तथा शास्त्रीय गायक और संगीतकार सिद्धांत भाटिया प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

उत्सव का आकर्षण

130 से अधिक स्टॉल – हस्तशिल्प, हैंडलूम, ऑर्गेनिक उत्पाद और स्किनकेयर सामग्री।

खानपान का रंगारंग संगम – टाको बेल, ब्लू टोके, बीटीडब्ल्यू, सिक्किम हाउस और तमिलनाडु भवन के स्वादिष्ट व्यंजन।

सामाजिक सरोकार – शिक्षालय फाउंडेशन, छाव फाउंडेशन और आर्ट ऑफ लिविंग जैसी संस्थाओं की भागीदारी।

सुरक्षा बलों की उपस्थिति – संस्कृति मंत्रालय, आईटीबीपी, बीएसएफ और दिल्ली पुलिस की वेलफेयर सोसाइटियाँ भी होंगी शामिल।

मेले का आयोजन मनस्विनी की अध्यक्ष मधुचंदा मिश्रा और सचिव सविता भूतानी के नेतृत्व में किया जा रहा है। दोनों का कहना है कि यह उत्सव केवल मनोरंजन नहीं बल्कि समुदाय को जोड़ने और दीपावली की भावना को साझा करने का मंच है।

हर साल की तरह इस बार भी दीप उत्सव दिल्लीवासियों के लिए न सिर्फ़ एक मेले का अनुभव होगा, बल्कि परंपरा और आधुनिकता को जोड़ने वाला एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव साबित होगा।

No comments