Header Ads

भिड़ुकी गाँव में स्वच्छता रैली और जागरूकता अभियान

पलवल/चंडीगढ़/हिसार,  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), क्षेत्रीय कार्यालय हिसार ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत पलवल जिले के गाँव भिड़ुकी में दो दिवसीय एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम (ICOP) आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ना और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।

गाँव स्थित एनवीएन स्कूल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने स्वच्छता पर अपने विचार और कल्पनाएँ प्रस्तुत कीं। वहीं, छात्रों और शिक्षकों ने गाँव की गलियों में पंक्तिबद्ध होकर स्वच्छता रैली निकाली और “प्लास्टिक मुक्त भारत” जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एसईपीओ (SEPO) होडल  पशुराम प्रसा


द और  चेतराम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा – “स्वच्छता अभियान का महत्व केवल एक दिन तक सीमित नहीं है। इसे हमें अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। विशेषकर बच्चों को स्वच्छ आदतें अपनाने की दिशा में प्रेरित करना आवश्यक है।”

विद्यालय की प्रधानाचार्य  कुसुम चौधरी ने कहा – “स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। यह अभियान हमें न केवल समाज को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की दिशा भी दिखाता है।”

अभियान के दौरान गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया, कचरा एकत्र किया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता उपकरण वितरित किए गए। इससे ग्रामीणों में साफ-सफाई को लेकर सकारात्मक संदेश गया। साथ ही, सीबीसी की सांस्कृतिक टीम ने नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिनसे स्वच्छता का संदेश प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुँचा।

कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और संचालन सीबीसी हिसार के नोडल अधिकारी  नीरज मेहलावत और उनकी टीम ने किया। इस आयोजन ने न केवल ग्रामीणों में जागरूकता पैदा की, बल्कि विद्यार्थियों और समुदाय की सक्रिय सहभागिता को नई दिशा दी।

No comments