भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंट
चंडीगढ़, भगवान श्रीराम के आदर्श हमारे जीवन को सही दिशा देते हैं। भगवान श्री राम कहीं बाहर नहीं मिलता बल्कि भगवान श्री राम हम सबके अंदर है,बल्कि जरूरत है भगवान श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलने की। यह कहना है पंजाब के राजयपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का, वह यहां सेक्टर 46 में स्थित सब्ज़ी मंडी ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व को लेकर किये गए कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य मेहमान संबोधन कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि रामायण हमें यह सिखाती है कि धैर्य, मर्यादा, भाईचारे और सच्चाई के रास्ते पर चलकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा स
कती है। आज के इस पावन पर्व पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने जीवन से बुराइयों को दूर करेंगे और समाज में अच्छाई, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत विशेष है, क्योंकि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। दशहरे का संदेश है कि चाहे बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसका नाश निश्चित है और सत्य व धर्म की हमेशा जीत होती है। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 चडीगढ़ की ओर सेक्टर 46 के दशहरा ग्राउंड में किए जा रहे इस भव्य आयोजन कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने सभी प्रभु भकोटन को दशहरे के बदहि दी और भगवान श्री राम के जीवन से सीख लेकर उनके द्वारा दिखये गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस 28वे आयोजन में इस बार सोने की लंका दहन के साथ साथ रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा और नाभि में से निकलती हुई अमृत कुंड की धारा तथा स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र रहेI कार्यक्रम में पंजाब के राजयपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए और इनके इलावा चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव (आईएएस ) तथा प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए तथा इसके साथ ही जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सिदार्थ शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डाक्टर अजय कुमार, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह, हाईटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के आरएस सचदेवा, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर वीके भारद्वाज, पीजीआई के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डाक्टर संतोष कुमार तथा चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर एसके चड्ढा बतौर 'गेस्ट ऑफ ऑनर' उपस्थित हुए। दशहरा कमेटी की ओर से सराहनीय कार्यों को लेकर दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' की कड़ी के तहत इस साल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डाक्टर संदीप बांसल तथा पीएमएल एसडी पब्लिक स्कुल चंडीगढ़ की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा को 'चंडीगढ़ रत्न' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच से भगवान श्री राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये गएI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश
किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद, रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित का केंद्र रहे I दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा मेले में आने वाले बच्चों को टॉफियां बाँटेंगे और मेले में बच्चों को तीरकमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे गए। रावण दहन से पहले सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल जी, पंडित गोपाल जी, पंडित हरी कृष्ण जी और पंडित शैलेन्द्र जी की ओर से मंत्रण उच्चारण किया जायेगा। किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ साथ पार्क हॉस्पिटल मोहाली की टीम एंबुलेंस की साथ पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रही। उन्होंने बताया कि इस पुरे आयोजन का कई चैनलों चैनल के साथ साथ युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया तांकि जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंच सकेI श्री दशहरा कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 27 वर्षो से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 28वां आयोजन हैI उन्होंने बताया की उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते हैI
Post a Comment