Header Ads

सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार से एक किलो 914 ग्राम चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की

 बिलासपुर हिमाचल : थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार से एक किलो 914 ग्राम चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंगलवार सुबह नाका लगाया था तथा इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था।इसी दौरान मंडी की तरफ से एक कार आई। पुलिस ने इस कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान यह चरस बरामद की।पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित इस चरस को पंजाब की तरफ बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपित की पहचान 31 वर्षीय रामलाल निवासी जोरला डाकघर बलह तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।  डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मामले की छानबीन थाना सदर प्रभारी द्वारा की जा रही है।



No comments