Header Ads

चंडीगढ़ पीजीआई में अज्ञात युवती ने लगाया था गायनी वार्ड में दाखिल महिला को टीका , 4 गिरफ्तार





चंडीगढ़ पीजीआई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर गायनी वार्ड में दाखिल एक महिला हरमीत कौर को अज्ञात युवती ने आकर कोई टीका लगा दिया था। जिसके कारण हरमीत कौर की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पटियाला के राजपुरा निवासी पीड़त की ननद जतिंदर कौर की शिकायत पर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने अब इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तार लोगों में पीडत हरमीत कौर का भाई जसमीत सिंह, जीजा बूटा सिंह , जीजा का दोस्त मनदीप सिंह और टीका लगाने वाली औरत जसप्रीत कौर शमिल है। जसप्रीत कौर केयर टेकर का काम करती है। पुलिस ने बताया के पीड़त का भाई उसकी लव मैरिज से गुस्से में था और अपनी बहन को जान से मारने के लिए उसने साजिश रची थी।

No comments