Header Ads

देश व धर्म की रक्षा करते हुये हुई शहीदी को पुन: सिमरन करवायेगी चंडीगढ़ विकास समिति

 

चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन ) :  चंडीगढ़ क्षेत्र मे विकास कार्यों मे प्रशासन व जनता के बीच समन्वय स्थापित करने व जनहित कार्यों को करवाने के उद्देश्य से बनी चंडीगढ़ विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा दिनाँक 21 दिसम्बर 2023 को प्रेस क्लब सैक्टर-27, चंडीगढ़ मे प्रेसवार्ता की गई।



प्रेसवार्ता मे चडीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष व समाज समर्पित कार्यकर्ता डॉ.संदीप संधु ने बताया की आगामी दिनों मे चंडीगढ़ विकास समिति अपने देश व धर्म को बचाने के लिये अपने प्राणो की बलि देने वाले वीर शिरोमणि चार साहिबजादे व माता गुजरी जी की शहीदी स्मृति मे पुरे सप्ताह सामाजिक व धार्मिक कार्य कर युवा साथियों व समाज के हर वर्ग को साहिबजादो की देश व धर्म की रक्षा करते हुये हुई शहीदी को पुन: सिमरन करवायेगी ।

डॉ संधू ने बताया की चार साहिबजादो की दुनिया के इतिहास मे अब तक की सबसे छोटी शहीदी हमें यह सिखाती है की ज़ब बात अपने देश व धर्म पर आये तब उसकी रक्षा मे कुछ भी आड़े नहीं आना चाइये फिर चाहे वो हमारी कम उम्र ही क्यों ना हो ।

डॉ संधू ने बताया की चंडीगढ़ विकास समिति दिनाँक 23 दिसम्बर 2023 से दिनाँक  28 दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक दिन कम से काम एक सामाजिक/धार्मिक कार्य कर कर ज्यादा से ज्यादा चंडीगढ़ वासियों के बीच जाकर चार साहिबजादो व माता गुजरी की शहीदी सिमरन करवायेगी ।  सप्ताह भर के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेंगे ।

दिनाँक 23 दिसम्बर 2023 को विशाल भंडारा,24 दिसम्बर को छोटे साहिबजादो के जीवन भर आधारित किताबों का वितरण,दिनाँक 25 दिसम्बर को रक्तदान व स्वास्थ्य जाँच शिविर,दिनाँक 26 दिसम्बर को विशाल चाय-बिस्किट वितरण,दिनाँक 27 दिसम्बर को कंबल वितरण व दिनाँक 27 दिसम्बर को बच्चों को जूते-मोज़े व गर्म टोपिया वितरण ।

विकास समिति की ओर से हर चौराहे ओर मंदिर गुरुद्वरे मै 100 - 100  दिए चलाएंगे। ओर राम मंदिर के उद्घटान पर अपने घर मैं भी दिए जलाए। ओर मंदिर का भव्य स्वागत करें

प्रेसवार्ता मे चंडीगढ़ विकास समिति की टीम ने चंडीगढ़ क्षेत्र के निवासियों से भी अपील की कि वह छोटे साहिबजादो के जीवन को जानकर अपने बच्चों को भी उनकी वीर गाथाये अवश्य सुनाये व उनकी शहीदी दिवस पर सामाजिक/धार्मिक कार्य कर उन्हें श्रदांजलि दे ।

No comments