Header Ads

बटनदार 236 चाकुओं के साथ दो कार सवार गिरफ्तार

 

चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन ) :     चंडीगढ़ पुलिस ने बटनदार 236 चाकुओं के साथ दो कार सवारों को गिरफ्तार किया है। यह कार सवार चंडीगढ़ से पंचकूला की तरफ जा रहे थे। तभी नाके के दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई है। दोनों आरोपी अपना बिजनेस करते हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह चाकू वह कहां से लेकर आए हैं। पुलिस को शक है कि यह आरोपी चाकुओं के बेचने का काम करते हैं। इसमें पुलिस ने 184 कमानीदार छोटे चाकू और 52 कमानीदार बड़े चाकू जब्त किए हैं पुलिस पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। आरोपियों की पहचान सतीश 39 साल और प्रवीण 42 साल के रूप में हुई है। नाके के दौरान पकड़े गए

मौलीजागरा पुलिस ने रायपुर कलां में नाका लगाया हुआ था। तभी एक इनोवा गाड़ी नाके पर आई। पुलिस ने उसे रोककर जब गाड़ी की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान यह चाकू उस गाड़ी से बरामद हुए हैं। मामले में डीएसपी पी. अभिनंदन ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 44 और आर्म्स एक्ट के तहत इस तरह के चाकू रखना और बेचना दोनों ही अवैध हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

1 तारीख को चाकू घोंपकर युवक की हुई थी हत्या

1 तारीख को मौलीजागरा के विकास नगर स्थित रौनक ग्रीन पार्क में तीन युवकों ने इसी तरह के चाकू से युवक की हत्या की थी। इसमें मरने वाले की पहचान संजय (25 साल) के रूप में हुई थी। इसमें बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपी उसके जानने वाले थे और पैसे की लेनदेन को लेकर उनके बीच में झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि उन युवकों ने ऐसे ही किसी व्यक्ति से चाकू खरीदे होगे। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि चंडीगढ़ में पिछले पांच दिनों में हुई दो हत्याओं में चाकुओं का इस्तेमाल हुआ है। इस कारण आरोपी इन चाकुओं को कहीं ठिकाने लगाने की फिराक में थे।


No comments