Header Ads

भारतीय मानक ब्यूरो परमाणु शाखा कार्यालय के स्थापना दिवस का समारोह आयोजित


चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन): भारतीय मानक ब्यूरो, परवाणू शाखा कार्यालय के द्वारा 77वें स्थापना दिवस समारोह दिनांक 6 जनवरी 2024 को  होटल शिवालिक चंडीगढ़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अथिति  कमल किशोर यादव, (आई. ए. एस.)सचिव शिक्षा विभाग पंजाब सरकार, भारतीय मानक ब्यूरो के  शिवराज सिंह मीणा वरिष्ठ निदेशक, सेवानिवृत उपमहानिदेशक   महिम जैन और परवानू शाखा कार्यालय की पूरी टीम उपस्थित रही,कार्यक्रममें 180 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाl


जिसमे, भारतीय मानक ब्यूरो के चयनित लाइसेंसधारी उद्योग के प्रतिनिधियों, भारतीय मानक ब्यूरो से जुड़े विद्यालय के प्रधानाचार्यों, शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावको एवं नुक्कड़ नाटक टीम शामिल रहीl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कमल किशोर यादव (आई.ए.एस.) ने भारतीय मानक ब्यूरो के इस पहल की सराहना की एवं आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन करने का संदेश दिया साथ हि मुख्य अतिथि ने भारतीय मानक ब्यूरो के सन्देश डिस्प्ले वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में शिवराज सिंह मीना ने भारतीय मानक ब्यूरो के विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक एवं मानक गीत प्रस्तुत किए एवं साथ ही मानकों के महत्व को भी बताया।

कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से आयोजित क्विज के विजेता विद्यार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक के प्रतिभागी एवं चयनित उद्योग के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गयाl

No comments