Header Ads

शहर को साफ करने में एक दूसरे का सहयोग करें: जसबीर सिंह बंटी



चंडीगढ़:- (प्रोसन बर्मन )वार्ड नंबर 24 के पार्षद आज जब  बारिश के मौसम में अपने वार्ड के अधीन आते सेक्टर 42 से जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एरिया में


कई जगह पेड़ एवम घर के आगे सड़क पर बड़े- बड़े गमले में पौधे गिर हुए थे, इसी दौरन उन्होंने एक  महिला को भारी गमले को उठाने की कोशिश करते देखा। उन्होंने वहां जाकर उस महिला की मदद करते हुए सड़क पर पड़े बड़े गमले उठा कर सड़क पर आने जाने वालों के लिए रास्ता साफ करवाया।  उन्होंने सभी शहर निवासियों से प्रार्थना कि की आप भी किसी  जरूरतमंद की सहायता अवश्य करें और शहर को साफ करने में एक दूसरे का सहयोग करें।


No comments