Header Ads

इटालियन मार्बल लुक में टॉइल्स हमेशा निभाती हैं साथ - मनित शर्मा

चंडीगढ़ ( प्रोसन बर्मन ) :  चंडीगढ़ के परेड ग्राउंड में लगे आर्किटेक्ट एक्सपो में इस बार भवन निर्माण से जुड़े नवीनतम इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स की श्रृंखला में मार्बल्स व टाइल्स से जुड़े हुए इन्नोवेटिव स्टार्टअप्स की भरमार है  यदि आप अपने भवन का निर्माण कर रहे हैं तो सबसे बड़ा सवाल आपके जहन  में यह होता है कि इटालियन मार्बल लगाया जाए या फिर रूम साइज की विट्री


फाइड टाइल्स लगाई जाए। टाइल्स एडहेसिव  निर्माता स्टार्टअप के  मनित शर्मा बताते हैं की सीमेंट से टाइल लगाना पुराने जमाने की बात हो चुकी है और रूम साइज की विट्रीफाइड टाइल्स इटालियन लुक में उपलब्ध हैं , यदि आप लेटेस्ट इन्नोवेटिव एडहेसिव से लगवाते हैं और जॉइंट्स को ईपॉक्सी से फिनिश करते हैं तो टाइल आपके घर की जिंदगी जितना साथ निभाती हैं परिक्स मैनुफैक्चरिंग यूनिट में मनित टॉइल्स व स्टोन से जुड़े इन्नोवेशन से सैकड़ों प्रोडक्ट बना रहे हैं ।

No comments