भाजपा नेता संजय टंडन ने `रूह फेस्ट' के उद्घाटन में शामिल होकर छह राज्यों की कला-संस्कृति व स्वादिष्ट पकवान का लिया आनंद
चंडीगढ़ (प्रोसन बर्मन): चंडीगढ़ सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में आज से दस दिवसीय `रूह फेस्ट' (रूरल अर्बन हेरिटेज एवं फेस्टिवल) की शुरूआत हुई। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन शाम छह बजे इस फेस्ट के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने आयोजक सुनील वर्मा और वरूण वर्मा को फेस्ट के मुख्य आकर्षण, इंटरनेशनल क्राफ्ट बाजार वर्कशॉप और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं की लाइव प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता संजय टंडन को आयोजकों ने बताया कि कला प्रेमियों/लोगों के लिए सभी अलग-अलग दिनों पर विभिन्न कार्यक्रम/इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जबकि आज फेस्ट की शुरूआत शहनाई से की गई। इसके बाद भांगड़ा प्रस्तुति और फिर रामपुर के कव्वाल `मियां जी ब्रदर्स' ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधते हुए शाम को गुलजार किया।
बच्चों के लिए मधुबनी आर्ट पेंटिंग वर्कशॉप निशुल्क भाजपा नेता संजय टंडन ने आयोजकों से परिवार-बच्चों के लिए आयोजित इवेंट्स बारे पूछा तो बताया गया कि स्टेट अवॉर्डी प्रसून द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क मशहूर `मधुबनी आर्ट' पेंटिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसके अलावा राजस्थान की लाख की चूड़ियों के लिए शिल्पगुरु का पुरस्कार हासिल करने वाले इशाक खान की वर्कशॉप भी निशुल्क रहेगी।
बातचीत के दौरान भाजपा नेता संजय टंडन ने बताया कि फेस्ट में उन्हें विभिन्न राज्यों के खान-पान के स्टॉल सजे मिले, जहां उन्होंने छह राज्यों के मशहूर पकवानों का स्वाद भी चखा। इन स्टॉल पर राजस्थानी फूड, लिट्टी चोखा, हैदराबादी बिरयानी समेत मुंबई फास्ट फूड की वभिन्न आइटम और स्पेशल आइसक्रीम समेत अन्य स्वादिष्ट खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हैं।
तंजावुर पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रूह फेस्ट में पहुंचने वाले कला-प्रेमियों के लिए वुडन पर गोल्ड वर्क के साथ `तंजावुर' पेंटग भी आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके अलावा फेस्ट में जोधपुर, सहारनपुर और दिल्ली के मशहूर क्षेत्रों का फर्नीचर अलग से फेस्ट में चार चांद लगा रहा है। इस अवसर पर अजय शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा निक्कू, सुनील वर्मा, हरजिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह रिंकू, सुरेश कपिला, वरूण वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Post a Comment