Header Ads

रेनो इंडिया ने पंचकूला में नई डीलरशिप खोलकर अपनी मौजूदगी बढ़ाई

पंचकूला/ चंडीगढ़(प्रोसन बर्मन):  रेनो इंडिया ने पंचकूला में अपनी नई अत्‍याधुनिक डीलरशिप के उद्घाटन की घोषणा की है। इस रणनीतिक विस्तार से देश भर के उपभोक्ताओं की सेवा करने और हरियाणा जैसे खुशहाल राज्य में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की रेनो की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि होती है।   कंपनी की नई डीलरशिप पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 के नजदीक स्थित है। यहां रेनो के नए-नए और स्टाइलिश वाहन डिस्प्ले पर रखे जाएंगे। यह डीलरशिप पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की अलग-अलग प्राथमिकताओं और जरूरतों को पूरा करेगी। इस नई डीलरशिप में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी और रेनो के ग्लोबल स्तर पर अपनाए जाने वाले नि


र्माण के मानकों का पालन किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को सहज और आनंददायक अनुभव मिलेगा। रेनो इंडिया का डीलरशिप नेटवर्क उपभोक्ताओं को ब्रैंड के नजदीक ले जाने के लिए काफी कारगर होगा और सुनिश्चित करेगा कि उनकी यह जरूरतें प्रभावशाली ढंग से पूरी हों।पंचकूला में नई डीलरशिप की स्‍थापना मजबूत नेटवर्क बनाने की रेनो की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे हर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को रेनो के प्रॉडक्ट बेहद आसानी से मिलेंगे। इस अवसर पर रेनो इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग विभाग के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुधीर मल्होत्रा ने इस विस्‍तार को लेकर अपना उत्‍साह जाहिर करते हुए कहा, “इस नई डीलरशिप का शुभारंभ रेनो के प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज को उपभोक्ताओं को नजदीक पहुंचाने की हमारी स्थायी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह नई डीलरशिप ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है। यह नया शोरूम अपने उपभोक्ताओं की लगातार बदल रही जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए हमारी कोशिशों की झलक देता है। हमारा लक्ष्य पंचकूला और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में आधुनिक फीचर्स से युक्त शानदार क्वॉलिटी की गाड़ियां उपलब्ध कराकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने का है। 

पंचकूला की डीलरशिप में उपभोक्ताओं को रेनो के वाहनों की पूरी रेंज पेश की जाएगी, जिसमें स्पोर्टी काइगर, वर्सेटाइल ट्राइबर और स्टाइलिश क्विड शामिल है। उपभोक्ताओं की कंपनी की उच्च प्रोफेशनल टीम तक पहुंच बनेगी, जो उन्हें उनकी जरूरतों को पूरा करने वाले परफेक्ट रेनो वाहन को चुनने में उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा डीलरशिप में उपभोक्ताओं को पूरी तरह से ऑफ्टर सेल्स सर्विस मुहैया कराई जाएगी, जिसमें असली स्पेयर पाटर्स के साथ प्रभावशाली ढंग से गाड़ियों के रखरखाव में सहायता भी प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही, भारत के अलग-अलग राज्यों में अपने वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स के विस्तार की रणनीति अपनाई है। रेनो भारत में अपने नेटवर्क की पहुंच बढ़ा रहा है। कंपनी ने कई अनूठी और अग्रणी पहलें की हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उपभोक्ताओं का रेनो ब्रैंड से बेमिसाल जुड़ाव बना रहे। इस समय भारत में रेनो के 400 से ज्यादा सेल्स और 450 से ज्यादा सर्विस पॉइंट्स हैं। इसमें पूरे देश में 210 से ज्यादा वर्कशॉप ऑन व्हील्स लोकेशन शामिल है।

No comments