Header Ads

वाईएमसीए प्रनामी क्रिकेट अकादमी ने जीती अमन चैंपियन ट्रॉफी 2025

चंडीगढ़, अमन क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ में रविवार को खेले गए अमन चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में वाईएमसीए प्रनामी क्रिकेट अकादमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए Aksips 45 को 62 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। शानदार शतक जड़ने वाले शिवांश चौधरी और कसी हुई गेंदबाज़ी करने वाले करन टीम की जीत के नायक रहे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए 210 रन


फाइनल मुकाबले में वाईएमसीए प्रनामी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में मात्र 2 विकेट गंवाकर 210 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

टीम के लिए शिवांश चौधरी ने आक्रामक अंदाज में 128 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि राजकरण सिंह (हिरू) ने संयम भरी 51 रन की अहम पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पहली पारी का समापन दोपहर 12:40 बजे हुआ।

अक्षशिप 45 की पारी बि


खरी, करन चमकेलक्ष्य का पीछा करने उतरी अक्षशिप  45 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। उन्होंने अपनी पारी 1:07 बजे शुरू की, लेकिन पूरी टीम 28.2 ओवर में महज 148 रन पर सिमट गई। वाईएमसीए प्रनामी के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की, जिसमें करन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके और विरोधी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। मुकाबला दोपहर 3:14 बजे समाप्त हुआ।

जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा

इस शानदार जीत के साथ वाईएमसीए प्रनामी क्रिकेट अकादमी ने अमन चैंपियन ट्रॉफी 2025 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखा।

No comments