वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की बैठक में तीसरे मीडिया आयोग और नई मीडिया काउंसिल की माँग
चंडीगढ़, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) ने केंद्र सरकार से तत्काल तीसरे मीडिया आयोग के गठन की माँग की है। संगठन ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पत्रकारिता जगत की चुनौतियों, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सिरे से विचार होना चाहिए। इसके साथ ही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर मीडिया काउंसिल बनाने की भी ज़ोरदार माँग की गई।
बैठकें दो स्थानों पर, समस्याओं पर खुलकर चर्चा
चंडीगढ़ इकाई की बैठक आर्य समाज भवन, सेक्टर-7बी, जबकि पंजाब और हरियाणा के पत्रकारों की बैठक चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर-27 में आयोजित की गई। दोनों बैठकों में पत्रकारों ने अपने-अपने राज्यों की समस्याएं यूनियन के समक्ष रखीं। मुख्य मुद्दों में डिजिटल और ऑनलाइन पत्रकारों को सरकारी मान्यता देना, पोर्टलों को विज्ञापन सुविधा, न्यूनतम वेतन, सुरक्षा कानून, और संविधानिक अधिकारों की रक्षा प्रमुख रहे।
“पत्रकारों की आवाज और अधिकारों का प्रहरी है यूनियन”
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय, महासचिव नरेंद्र भंडारी और सलाहकार सुरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई इन बैठकों में पत्रकारों की मांगों पर खुलकर विमर्श हुआ। संजय उपाध्याय ने कहा, “वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया न सिर्फ पत्रकारों की आवाज है, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रही है। मीडिया आयोग और मीडिया काउंसिल आज की जरूरत है।” महासचिव भंडारी ने कहा कि यूनियन की पहुँच अब देश के हर कोने तक हो चुकी है और हर पत्रकार अपनी समस्या खुलकर रख सकता है।
चंडीगढ़ इकाई का पुनर्गठन, नई नियुक्तियाँ बैठक में डॉ. विनोद कुमार शर्मा को चंडीगढ़ इकाई का अध्यक्ष और सुनील कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया।
अन्य प्रमुख नियुक्तियाँ इस प्रकार रहीं:
पैट्रन: रविंद्र तलवाड़, प्रेम विज, के.के. शारदा
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट: प्रकाश चंद्र शर्मा, प्रदीप शुक्ला
वाइस प्रेसिडेंट: परोसन बर्मन
मीडिया सचिव: प्रदीप शर्मा
सचिव: विनय शर्मा, राखी
लीगल एडवाइजर: एडवोकेट दवेश मोदगिल, करण शुक्ला
बड़ी संख्या में पत्रकारों की भागीदारी
इस बैठक में निखिल कालरा, प्रवेश चौहान, तृप्ति किरनजीत कौर, शिव गौतम, राकेश वालिया, जेएस सोढ़ी, सुधीर सूद, कविता शर्मा, उमेश धीमान, मोहित महाजन, अनिल कुमार समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में संवाद, समाधान और संगठन की भावना का स्पष्ट प्रदर्शन देखने को मिला
Post a Comment